मेयर जीतू सिद्धू ने किया मोहाली के पहले साइकिल ट्रैक का उद्घाटन
मोहाली,10 मई (निस)
मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीतू सिद्धू ने ओल्ड स्पाइस चौक से एयरपोर्ट रोड होते हुए चीमा लाइट पॉइंट तक बने मोहाली के पहले साइकिल ट्रैक का उद्घाटन स्वयं इस ट्रैक पर साइकिल चलाकर किया।
इस मौके पर बातचीत करते हुए मेयर अमरजीत सिंह जीतू सिद्धू ने बताया कि इस साइकिल ट्रैक पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि यह साइकिल ट्रैक इस औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बेहद लाभदायक होगा, क्योंकि इस सड़क पर काफी भीड़भाड़ रहती है और यह ट्रैक उन्हें दुर्घटनाओं से भी सुरक्षा प्रदान करेगा। इस ट्रैक की मदद से औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग सुरक्षित और समय पर अपने काम पर पहुंच सकेंगे। मेयर ने कहा कि मोहाली में सेक्टर डिवाइडिंग सड़कों पर बने मकानों के पीछे अतिरिक्त जगह है, जहाँ लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। उन्होंने सेक्टर 57 की काउंसलर कुलवंत कौर, उनके पति गुरु साहिब सिंह (समाजसेवी), और शाही माजरा के एमसी जगदीश सिंह जगा का धन्यवाद किया।