पंचकूला, 10 जुलाई (हप्र) : शुक्रवार 11 जुलाई से 23 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पंचकूला पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक और ठोस इंतजाम किए हैं। इस दौरान करीब 400 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने यात्रा के शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित संचालन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यात्रा के दौरान पुलिस टीमों द्वारा शिविरों, लंगरों तथा प्रमुख पड़ाव स्थलों के आस-पास दिन-रात लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई बल (क्यूआरटी) तैनात रहेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।
यात्रा मार्ग पर भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर स्वयं थाना प्रभारी निगरानी रखेंगे, वहीं पीसीआर और राइडर पर तैनात पुलिसकर्मी यातायात को सुचारू बनाए रखने का कार्य करेंगे। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर पीसीआर वाहन में एक-एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती सुनिश्चित की गई है। साथ ही, यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दंगा विरोधी उपकरणों से लैस पुलिस बल भी तैनात रहेगा। असामाजिक तत्वों पर निगरानी बनाए रखने के लिए पुलिस कांवड़ियों के वेश में भी तैनात रहेगी। स्वास्थ्य व आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की गई है।
डीसीपी ने कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर डीजे या अत्यधिक ध्वनि वाले उपकरणों का उपयोग न करें, ताकि पुलिस द्वारा लागू सुरक्षा निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो सके। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रा के दौरान कांवड़िये शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन न करें। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे मामलों में साइबर टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी ने सभी कांवड़ यात्रियों से विशेष अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान जुगाड़ वाहनों का उपयोग न करें और न ही सड़क पर अनावश्यक कब्जा करें। ट्रैक्टर-ट्रॉली या अन्य भारी वाहनों के प्रयोग से बचने की सलाह दी गई है, ताकि आमजन की आवाजाही में कोई रुकावट न आए। यात्रियों से यह भी अपील की गई है कि वे बसों, ट्रकों या ट्रैक्टरों की छतों पर यात्रा न करें तथा ओवरलोडिंग से परहेज करें। इसके अतिरिक्त, यात्रा के दौरान एलपीजी सिलेंडरों का प्रयोग करना सख्त मना है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0172-2582100 या मोबाइल नंबर 7508324900 पर संपर्क करे। डीसीपी ने सभी एसीपी, थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को निर्देशित किया है कि वे यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत रखें और पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें, ताकि यह धार्मिक यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।