Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

के.पी. शर्मा बेस्ट रीजन चेयरमैन के बैज से सम्मानित

जीरकपुर, 22 अप्रैल (हप्र) लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया भर के लगभग 200 देशों में मानव जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करता है। समय और आवश्यकता के अनुसार, हर देश में लायंस समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहते हैं।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जीरकपुर, 22 अप्रैल (हप्र)

लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया भर के लगभग 200 देशों में मानव जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करता है। समय और आवश्यकता के अनुसार, हर देश में लायंस समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहते हैं। स्थानीय अध्यक्ष के.पी. शर्मा ने कहा कि आज यद्यपि हमने हर क्षेत्र में काफी प्रगति की है, फिर भी लाखों लोग आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जल को प्रदूषण से बचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत 14 क्लबों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में समाज सेवा के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल की हैं। हमारे क्लब के तत्वावधान में, हमने नेत्रदान और अंगदान में एक मिसाल कायम की है।

इस अवसर पर लायंस इंटरनेशनल गवर्नर रविंदर सग्गर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमृतपाल सिंह जंदू व अजय गोयल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने रीजन चेयरमैन के.पी. शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में चंडीगढ़, मोहाली, जीरकपुर और डेराबस्सी के क्लबों ने समाज सेवा के कार्यों में अनुकरणीय कार्य किया है, जिस कारण यह क्षेत्र हर क्षेत्र में प्रथम स्थान पर है।

इस उपलब्धि के लिए रीजन चेयरमैन के.पी. शर्मा को बेस्ट रीजन चेयरमैन के बैज से सम्मानित किया गया, जबकि बलकार सिंह को लायन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया।

इस अवसर पर जोन-1 के चेयरमैन अमनदीप सिंह गुलाटी, जोन-2 सोनिया अरोड़ा, जोन-3 के चेयरमैन बिक्रम जिंदल, रीजन कोऑर्डिनेटर जे.एस. राही, मास्टर ऑफ सेरेमनी जसविंदर कौर, रीजन पीआरओ करम सिंह, सचिव सनंत भारद्वाज, पुष्पिंदर मेहता भगवासी, पवन कुमार धीमान डेराबस्सी, इंटरनेशनल लायंस के पूर्व गवर्नर तथा बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
×