Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने राज्यपाल से उठाए शिक्षकों के प्रमुख मुद्दे

डेपुटेशन, समग्र शिक्षा, कंप्यूटर टीचरों और यूटी कैडर से जुड़े मसलों पर मांगा समाधान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शनिवार को जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि सरदार बलबीर सिंह ढोल की मौजूदगी में चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से राज भवन में मुलाकात के लिए जाते हुए। -हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 अप्रैल (हप्र)

ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बलबीर सिंह ढोल की अगुवाई में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से राज भवन में मुलाकात की। इस दौरान डैपुटेशन, समग्र शिक्षा, कंप्यूटर टीचरों और यूटी कैडर से जुड़े प्रमुख मुद्दे उठाए गए।

Advertisement

संयोजक डॉ. रमेश चंद शर्मा, चेयरमैन रणवीर झोरड़, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, खजांची प्रवीण कौर और रितु मैडम ने प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि डैपुटेशन पर आए कर्मचारियों को 2022 से डीए देने में देरी हो रही है, जबकि पॉलिसी बनने के बावजूद प्रशासन मनमानी कर रहा है।

प्रतिनिधियों ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन एमएचए की 1982 की गाइडलाइंस की अनदेखी कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि पॉलिसी मामलों में गृह सचिव और वित्त सचिव की भी शमूलियत होनी चाहिए ताकि हरियाणा और पंजाब दोनों को बराबरी मिले।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि डैपुटेशन पर आए प्रिंसिपल्स और अध्यापकों के खिलाफ जानबूझकर फर्जी शिकायतें कराई जा रही हैं। इसके अलावा समग्र शिक्षा के कर्मचारियों को 2021-22 के एरियर, कंप्यूटर टीचरों को तीन साल के बकाया एरियर, और यूटी कैडर के शिक्षकों को 20 कैजुअल लीव और हाफ पे लीव देने की मांग भी रखी गई। राज्यपाल ने सभी मुद्दे ध्यान से सुनने के बाद विशेष सचिव बी.पी. सिंह को प्रशासन से जवाब मांगने और जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।

Advertisement
×