Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईटीबीपी गनौली, मंडलाय में करेगी फायरिंग व तोपखाने का अभ्यास

पंचकूला, 22 अप्रैल (हप्र) उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आईटीबीपी की ओर से रायपुररानी के गांव गनौली व मंडलाय के फील्ड फायरिंग रेंज में फायरिंग व तोपखाने का अभ्यास किया जाना है। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से अपील की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 22 अप्रैल (हप्र)

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आईटीबीपी की ओर से रायपुररानी के गांव गनौली व मंडलाय के फील्ड फायरिंग रेंज में फायरिंग व तोपखाने का अभ्यास किया जाना है। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से अपील की कि वे फायरिंग व तोपखाने अभ्यास स्थल के आसपास न जाएं। उन्होंने बताया कि सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को चार दिन फायरिंग व तोपखाने का अभ्यास किया जाएगा। इसके लिए 24 और 25 अप्रैल, 28 और 29 अप्रैल, 1 और 2 मई, 5 और 6 मई, 8 और 9 मई, 12 और 13 मई, 15 और 16 मई, 19 और 20 मई, 22 और 23 मई, 26 और 27 मई, 29 और 30 मई, 2 और 3 जून, 5 और 6 जून, 9 और 10 जून, 12 और 13 जून, 16 और 17 जून, 19 व 20 जून, 23 व 24 जून, 27 जून, 30 जून, 1 जुलाई, 3 व 4 जुलाई, 7 व 8 जुलाई, 10 व 11 जुलाई, 14 व 15 जुलाई, 17 व 18 जुलाई, 21 व 22 जुलाई, 24 व 25 जुलाई, 28 व 29 जुलाई, 31 जुलाई व 1 अगस्त, 4 व 5 अगस्त, 7 व 8 अगस्त, 11 व 12 अगस्त, 14 अगस्त, 18 व 19 अगस्त, 21 व 22 अगस्त, 25 व 26 अगस्त, 28 व 29 अगस्त, 1 व 2 सितंबर, 4 व 5 सितंबर, 8 व 9 सितंबर, 11 व 12 सितंबर, 15 व 16 सितंबर, 18 व 19 सितंबर, 22, 23 सितंबर, 25 व 26 सितंबर, 29 व 30 सितंबर को अभ्यास किया जाना है। इसके आगे का विवरण बाद में दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
×