मोहाली, 22 मई (निस)
मोहाली में बिजली सप्लाई की लगातार कमी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से कई इलाकों में बिजली गुल है। लोग 12 से 14 घंटे तक पूरी तरह अंधेरे में जी रहे हैं क्योंकि उनके इन्वर्टर भी फेल हो चुके हैं। इस गंभीर समस्या पर मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने रोष व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से सीधा सवाल किया है कि 300 यूनिट फ्री बिजली तो देते हो, लेकिन जब बिजली आएगी ही नहीं तो लोगों को फायदा क्या।
उन्होंने कहा कि इन बिजली कटों के पीछे बड़े स्तर पर कर्मचारियों की कमी, उचित इंफ्रास्ट्रक्चर का न होना और मशीनरी की कमी जिम्मेदार है। मोहाली के नए विकसित सेक्टर जैसे 76 से 80, 3बी1, टीडीआई, फेज़ 7, सेक्टर 76 से 80 समेत मोहाली के कई इलाकों में बिजली बंद पड़ी है। डिप्टी मेयर बेदी ने कहा कि आज मोहाली के लोग 40 डिग्री की गर्मी में बिना बिजली के जी रहे हैं। बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, बीमार लोग जो कंसंट्रेटर, नेबुलाइज़र आदि पर निर्भर हैं, बिजली की कमी के कारण उनकी जान खतरे में हैं।
बेदी ने पंजाब सरकार से अपील की कि मोहाली के लिए बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ बढ़ाया जाए। बिजली विभाग की ज़मीनी स्थिति को देखने के लिए मंत्री या मुख्यमंत्री खुद मौके पर आएं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस लापरवाही के चलते मोहाली की जनता अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रही है।
बिजली कटौती से पानी की समस्या भी बढ़ी : डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि बिजली में भारी कटौती के कारण पानी की सप्लाई में भी बड़ी समस्या आ रही है। सेक्टर 117, 118 और 74ए, फेज़ 3बी2 समेत मोहाली के बड़े इलाकों में पानी की गंभीर समस्या है।
फेज़ 7 में बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी
मोहाली में लगातार हो रही बिजली कटौती और पानी की सप्लाई में आ रही रुकावट को लेकर म्युनिसिपल पार्षद अनुराधा आनंद ने विभाग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खराब मौसम का बहाना बनाकर विभाग अपनी नाकामी को सही नहीं ठहरा सकता। आज मोहाली के फेज़ 7 में बड़ी संख्या में निवासियों को साथ लेकर पार्षद आनंद ने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। काबिलेगौर है कि इस इलाके में बुधवार से बिजली गुल है और खबर लिखे जाने तक नहीं आई थी। पार्षद अनुराधा आनंद के अनुसार, मोहाली के फेज़ 7, सेक्टर 70, 71, मटौर और इंडस्ट्रियल एरिया में केवल दो लाइनमैन ही सारी ड्यूटी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक-एक शिकायत को ठीक करने में घंटों लग जाते हैं। पार्षद ने सरकार से मांग की कि हर सेक्टर या फेज़ के लिए कम से कम एक जे.ई. और दो लाइनमैन नियुक्त किए जाएं, शिकायत निवारण केंद्र में नियमित कर्मचारी बैठाए जाएं जो लोगों की शिकायतें नोट कर तुरंत हल करवाई जाएं। सरकारी कंप्लेंट नंबर पर आने वाली हर फोन कॉल उठाने की पूरी जिम्मेदारी तय की जाए।
बिजली के निजीकरण के बाद चंडीगढ़ में बिजली की अघोषित कटौती : आप
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : चंडीगढ़ में बिजली वितरण के निजीकरण के बाद से लगातार बिजली की अघोषित कटौती देखी जा रही है। थोड़ी सी बारिश या आंधी पर भी बिजली बंद हो जाती है, जिससे शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी पहले दिन से ही इस निजीकरण के खिलाफ रही है। उन्होंने सीपीडीएल पर भारी जुर्माना लगाने की मांग की और यह भी कहा कि इस जुर्माने से जो भी राशि वसूली जाए, उसे चंडीगढ़ के बिजली ढांचे के विकास और सुदृढ़ीकरण में उपयोग किया जाए।