मनीमाजरा में आए दिन हो रही छीना-झपटी की वारदातें : गिरी
मनीमाजरा, 20 मई (हप्र) मनीमाजरा में आए दिन हो रही छीना झपटी व चोरी की वारदातों की पुख्ता रोकथाम के लिए समाजसेवी रामेश्वर गिरी ने शहर के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल को पत्र भेजा है। गिरी ने पत्र में...
Advertisement
मनीमाजरा, 20 मई (हप्र)
मनीमाजरा में आए दिन हो रही छीना झपटी व चोरी की वारदातों की पुख्ता रोकथाम के लिए समाजसेवी रामेश्वर गिरी ने शहर के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल को पत्र भेजा है। गिरी ने पत्र में आरोप लगाया कि मनीमाजरा में आए दिन राह चलते व्यक्ति से छीना झपटी कर नकदी व मोबाइल छीनने की कई घटनाएं हो गई हैं। इसके अलावा कार पार्किंग व गली मुहल्लों से कार और ई रिक्शा बाइक चोरी की वारदातें भी पहले से बढ़ रही हैं। गिरी ने प्रशासक से इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस को आदेश देने की मांग की है।
Advertisement
Advertisement
×