Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त, ड्रग तस्करी के 57 मामलों में 115 गिरफ्तार

नशे के खिलाफ पंचकूला पुलिस का कड़ा वार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 6 मई (हप्र)

पंचकूला पुलिस ने इस वर्ष अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 57 मामलों में 115 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों के दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए, जिनमें 75 किलो से अधिक चूरा पोस्त, 9 किलो 417 ग्राम चरस, 5 किलो 156 ग्राम अफीम, 5 किलो 750 ग्राम गांजा, 727 ग्राम हेरोइन और 9560 प्रतिबंधित गोलियां शामिल हैं। इसके अलावा 2 दिसंबर, 2024 को शुरू किए गए नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत गठित टीमों ने जिले के लगभग 305 क्षेत्रों जैसे गांव, वार्ड, मोहल्लों व कॉलोनियों में जाकर 12,200 लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान 1,623 नशा पीड़ितों की पहचान की गई, जिनमें से 1,484 व्यक्तियों को काउंसलिंग एवं चिकित्सीय सहायता मुहैया करवाई गई। गंभीर रूप से प्रभावित 50 व्यक्तियों को सेक्टर-6 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें से कई पीड़ितों की हालत इतनी खराब थी कि वे चलने-फिरने में भी असमर्थ थे, लेकिन पंचकूला पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयासों से वे आज सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो पाए हैं। इसके साथ ही पंचकूला पुलिस ने जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियानों के माध्यम से नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया और उन्हें इससे बाहर निकालने के लिए प्रेरित किया है। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने कहा कि पंचकूला पुलिस का संकल्प है कि हम नशे के खिलाफ इस लड़ाई को सिर्फ कानून के दायरे में सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि इसे एक सामाजिक आंदोलन का रूप देंगे। हमारी टीमों ने नशा तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ उन पीड़ितों की पहचान भी की है जो नशे की गिरफ्त में थे, और उन्हें काउंसलिंग व इलाज के ज़रिये एक नई जिंदगी की ओर अग्रसर किया है। ऐसे कई मामले हमारे सामने आए, जहां पीड़ित चलने-फिरने तक में असमर्थ थे, लेकिन आज वे पहले की तरह जीवन जी पा रहे हैं। यह सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है।

Advertisement

युवा करें किताबों और करियर की बात

डीसीपी हिमाद्री कौशिक नक कहा कि पुलिस की असली जीत सिर्फ केस सुलझाना नहीं, बल्कि समाज को बेहतर बनाना है। नशा मुक्त पंचकूला हमारा सपना नहीं, हमारा संकल्प है। हम चाहते हैं कि युवा किताबों और करियर की बात करें, नशे और अपराध की नहीं। यह तभी संभव होगा जब हर नागरिक इस मुहिम का हिस्सा बने।

टोल फ्री नंबर जारी

नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी देने या शिकायत करने के लिए नागरिक पंचकूला पुलिस के ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 और 7087081048 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

Advertisement
×