अंबाला-चंडीगढ़ फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा, 3 युवक घायल
जीरकपुर, 30 मई (हप्र)
शुक्रवार रात करीब 8 बजे जीरकपुर बस स्टैंड के ऊपर अंबाला-चंडीगढ़ फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा पिकअप 407 ट्रक और किआ कार के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ, जिससे तीन युवक घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप चालक ने डिवाइडर पार कर अंबाला से चंडीगढ़ जा रही किआ कार को टक्कर मार दी। किआ कार में सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल ले जाया गया। हादसे के कारण फ्लाईओवर पर भीषण जाम लग गया और ट्रैफिक पुलिस व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को घटनास्थल से ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायल युवकों का फिलहाल इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी भी हादसे के सही कारणों की जांच कर रही है । पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिकअप चालक नशे में था या नहीं।