पंचकूला, 29 मई (हप्र)
ट्राइसिटी के प्रसिद्ध समाजसेवी और पंचकूला अग्रवाल सभा के कन्वीनर अमित जिंदल के जन्मदिवस पर बृहस्पतिवार को उनको बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। जिंदल ने अपने जन्मदिवस पर परिवार सहित माता मनसा देवी के प्रांगण में हवन किया। वहां पर भी पंचकूला और आसपास के लोगों की अमित को बधाई देने के लिए भीड़ लग गई। तदोपरांत उन्होंने सेक्टर 16 स्थित अग्रसेन चौक पर विशाल भंडारा लगाया। सैकड़ों जरूरतमंदों ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा स्थल पर पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विशेष तौर पर शिरकत कर भंडारा बांटा। पंचकूला की लगभग सभी धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। किसी ने पुष्प गुच्छ भेंट किया तो किसी ने अंगवस्त्र भेंट किया। कोई स्मृति चिन्ह भेंट कर रहा था तो कोई केक लेकर आया।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति, तेजपाल गुप्ता, बृजलाल गर्ग, कैलाश मित्तल, रोशनलाल जिंदल, मोतीलाल जिंदल, अशोक जिंदल, राजेश जिंदल, विजय गर्ग, सब की सेवा रब की सेवा के अध्यक्ष संजय सिंगला, महासचिव संजय जैन, विनीत जैन, श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला के अध्यक्ष दिनेश बंसल, दिनेश गुप्ता, श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट के परविंदर ढींगड़ा, धर्मपाल सिंगला, रिम्पी गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, दीपक लूथरा, कामधेनु गौशाला सेवा सदन पिंजौर के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, कुसम गुप्ता, नितिन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, संजय कुमार जैन, विनीत जैन, राजेंद्र गुप्ता, रूपाली जैन, सुनीता गोयल, राजीव बंसल, प्रदीप गर्ग, राकेश अग्रवाल, रौशन लाल जिंदल, मोती जिंदल, अशोक जिंदल, सुमित जिंदल, सुधीर अग्रवाल, संजय जैन जय भारत, चंद्र सिंगला, लवलीन बंसल, पंकज बंसल, कृष्ण भोतरा, मदन मोहन गर्ग, राकेश गुप्ता, गार्गी जिंदल, मंजू गुप्ता, मंजू चंदेल, आरपी वर्मा, इंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।