Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गमाडा बनाएगा मोहाली के फेज़ 8 को और खूबसूरत

करोड़ों रुपए किए जाएंगे खर्च, योजना हो रही तैयार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 22 अप्रैल (निस)

ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) के बागवानी विभाग द्वारा शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत फेज़ 7 से फेज़ 11 तक चौड़ी की जा रही सड़क पर विशेषकर फेज़ 8 को आकर्षक और हरा-भरा रूप देने के लिए योजना बनाई जा रही है। योजना के अंतर्गत सड़क के दोनों ओर सुंदर फूलदार और एवरग्रीन पौधे लगाए जाएंगे, साथ ही राउंडअबाउट्स को भी सजाया-संवारा जाएगा। गमाडा अधिकारियों के अनुसार, 'हम ऐसे पौधे चुनेंगे जो मौसम के अनुसार अनुकूल हों और कम देखभाल में भी अच्छा विकास करें।' इन प्रयासों से न केवल क्षेत्र की दृश्य सुंदरता में सुधार होगा, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा।

Advertisement

इसके अतिरिक्त गमाडा 62 लाख रुपये की लागत से एयरपोर्ट रोड से बनूड़ रोड तक सड़कों के दोनों ओर लगे पेड़ों और सेंटर वर्ज में लगे पौधों के रखरखाव का कार्य भी करवाने जा रहा है। इस क्षेत्र की हरियाली और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सड़क सुविधा में इज़ाफा, नाइपर के सामने बनेगा सर्विस रोड

शहर की यातायात व्यवस्था को और सुचारू बनाने के लिए गमाडा द्वारा 24 लाख रुपये की लागत से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फ़ार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाइपर) के सामने, सेक्टर 68 की ओर एक नया साइड सर्विस रोड भी तैयार किया जाएगा।

गमाडा प्रवक्ता ने बताया, 'यह सड़क इलाके में बढ़ रही ट्रैफिक की ज़रूरत को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इससे आसपास के निवासियों, छात्रों और ऑफिस जाने वालों को सुविधा मिलेगी।'

Advertisement
×