चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)
‘जंग और रानी दिलावरी फाउंडेशन’ की पहल ‘शाइन’ शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की मिसाल बन गई है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अतिरिक्त शिक्षण सहायता देकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने वाली इस पहल का पहला वार्षिक समारोह 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 14 वेस्ट धनास में आयोजित किया जाएगा। इस ‘फाउंडेशन डे’ पर बच्चों की उपलब्धियों का प्रदर्शन होगा और समाज को प्रेरित किया जाएगा कि वह ऐसे प्रयासों से जुड़े।
महज 20 बच्चों से शुरू हुई यह पहल अब 150 बच्चों तक पहुंच चुकी है। तीन सरकारी स्कूलों में सात शिक्षक 1:20 शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात के साथ पढ़ा रहे हैं। फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रो. (डॉ.) जंग बी. दिलावरी ने कहा कि यह पहल बच्चों में शैक्षणिक सुधार, आत्मविश्वास और उम्मीद जगा रही है। उन्होंने इसे एक सामूहिक आंदोलन बताया। प्रो. दिलावरी पीजीआई चंडीगढ़ में गेस्ट्रोलॉजी विभाग के पूर्व एचओडी रह चुके हैं।