नकली दस्तावेज़ों से गाड़ी रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मोहाली, 21 मई (हप्र) मोहाली पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नकली दस्तावेज़ों के आधार पर वाहनों का पंजीकरण करवा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक...
Advertisement
मोहाली, 21 मई (हप्र)
मोहाली पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नकली दस्तावेज़ों के आधार पर वाहनों का पंजीकरण करवा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार, दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, कार की चाबी और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखराज सिंह उर्फ सेखू (निवासी जगतपुरा, जालंधर) और बलवीर सिंह (निवासी मोहाली) के रूप में हुई है। दोनों के पास से दो लैपटॉप, एलईडीमोबाइल, कार की चाबी और फर्जी नंबर प्लेट सहित वाहन बरामद किया गया।
Advertisement
पुलिस ने अब पूरे नेटवर्क की छानबीन की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह राज्य में जाली दस्तावेज़ों के सहारे वाहन पंजीकरण कराने का काम कर रहा था।
Advertisement
×