नि:शुल्क सर्वाइकल उपचार शिविर का आयोजन, मनवीर गिल ने की शिरकत
कालका (पंचकूला), 27अप्रैल (हप्र)
मेगा अमेजिंग हेल्थ केयर सेंटर (पंजीकृत) द्वारा गीता भवन, कालका में रविवार को एक निशुल्क सर्वाइकल उपचार शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर पंचकूला मनवीर कौर गिल ने विशेष रूप से शिरकत की। शिविर में सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, साइटिका, सिर दर्द जैसी समस्याओं के मरीजों के लिए विशेष उपचार सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। इस मौके मुख्य अतिथि मनवीर कौर गिल ने अपने संबोधन में कहा आज के भागदौड़ भरे जीवन में स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में इस प्रकार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर न केवल जरूरतमंदों के लिए संजीवनी का कार्य करते हैं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। उन्होंने मेगा अमेजिंग हेल्थ केयर सेंटर’ के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के सेवाभावी आयोजन लगातार होते रहेंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी नरेश धीमान ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। वहीं, सेंटर के अध्यक्ष शेर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। शिविर में भारी संख्या में मरीजों ने पंजीकरण कराया और विशेषज्ञों से निशुल्क उपचार एवं दवाइयां प्राप्त कीं।