Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नर्सों के स्वास्थ्य और हेल्थ सिस्टम की मजबूती पर फोकस

जीएमसीएच में नर्सेज वीक-2025 संपन्न
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में नर्सेज वीक-2025 के समापन पर मौजूद डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रो. अशोक कुमार अत्री व अन्य। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 21 मई (ट्रिन्यू) : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) सेक्टर-32, चंडीगढ़ में इंटरनेशनल नर्सेज वीक-2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया। नर्सिंग विभाग और कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सप्ताह का थीम रहा 'हमारी नर्सें, हमारा भविष्य : नर्सों की देखभाल से सशक्त होती हैं हमारी अर्थव्यवस्थाएं', जो नर्सों के कल्याण और हेल्थ सिस्टम की मजबूती के बीच गहरे संबंध को दर्शाता है।

डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रो. अशोक कुमार अत्री ने 7 मई को ‘ग्रैटिट्यूड वॉल’ का उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। 7 से 10 मई तक ओपीडी क्षेत्र में स्थापित हेल्प डेस्कों के माध्यम से 1,500 से अधिक मरीजों और उनके परिजनों को मार्गदर्शन एवं सहायता दी गई। आठ मई को महिला स्टाफ के लिए ‘सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन’ पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसे नर्सिंग ऑफिसर पूनम वर्मा ने संबोधित किया। स्लोगन लेखन, रंगोली, हेल्थ टॉक्स और तनाव मुक्ति गतिविधियों ने सप्ताहभर की गतिविधियों को प्रभावशाली बनाया।

Advertisement

महिला ऑर्थो वार्ड बना बेस्ट वार्ड

‘बेस्ट वार्ड’ प्रतियोगिता में महिला ऑर्थो वार्ड (ब्लॉक-सी) को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। समापन समारोह में प्रो. अत्री और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रो. जी.पी. थामी मुख्य अतिथि रहे। नर्सिंग ऑफिसर अंबिली जोस ने थीम की व्याख्या की, जबकि पूनम वर्मा ने बताया कि जीएमसीएच की आईसीयू में बेडसोर्स की दर केवल 2% है, जो भारत (9-10%) और वैश्विक (16%) औसत से काफी बेहतर है। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और वाइस प्रिंसिपल डॉ. हिमानी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।  

Advertisement
×