फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पंचकूला, 24 अप्रैल (हप्र)
पंचकूला पुलिस ने अवैध हथियार रखने और खुलेआम फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक, दो खाली रौंद और एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया है।
पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज द्वारा दिए गए अपराध नियंत्रण के निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की गई है। पुलिस को दी शिकायत में प्यारेलाल (47), निवासी भोगपुर गांव, पिंजौर ने बताया कि वह और उसका साथी नाजिर उर्फ बिल्लु, जो कि भोगपुर मल्लाह रोड पर प्रॉपर्टी का करते हैं, 22 अप्रैल को ऑफिस में बैठे थे। तभी महताब सिंह काली बाइक पर आया और उनसे बहस करने लगा। महताब ने बहस के दौरान देसी कट्टा निकाल कर नाजिर की कनपटी पर तान दिया लेकिन नाजिर ने साहस दिखाते हुए कट्टा छीन लिया और दोनों में धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद महताब वहां से चला गया लेकिन थोड़ी देर बाद अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर लौट आया और ऑफिस के बाहर 2-3 फायर किए और जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइम सीन टीम को भी बुलाया गया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर प्रीतम ने गुप्त सूचना के आधार पर 23 अप्रैल को आरोपी महताब सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।