Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चलती कार में आग, बाल-बाल बचे 3 लोग

जीरकपुर, 6 मई (हप्र) चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जीरकपुर फ्लाईओवर पर मंगलवार को एक चलती कार में आग लग गई। कार का युवा चालक और उसमें सवार दो लड़कियां इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। इस दौरान कार पूरी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जीरकपुर फ्लाईओवर पर मंगलवार को आग लगने के बाद खड़ी कार। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

जीरकपुर, 6 मई (हप्र)

चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जीरकपुर फ्लाईओवर पर मंगलवार को एक चलती कार में आग लग गई। कार का युवा चालक और उसमें सवार दो लड़कियां इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। इस दौरान कार पूरी तरह जल गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा और उसकी एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह जानकारी देते हुए कार चालक कृष निवासी सुषमा ग्रांडे ने बताया कि वह जीरकपुर से चंडीगढ़ जा रहे थे। उसकी जान पहचान वाली दो लड़कियां उसके साथ यात्रा कर रही थीं। इसी बीच जब वह फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसकी बैटरी में अचानक स्पार्क हो गया, जिससे कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि उसे अपनी सीट के नीचे आग की गर्मी महसूस हुई तो उसने जल्दी से कार को फ्लाईओवर के किनारे खड़ा किया और बाहर निकलकर खुद को और अंदर बैठी लड़कियों को बचाया। कुछ ही मिनटों में उनकी कार से आग की लपटें निकलने लगीं। फ्लाईओवर पर कार में आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात जाम हो गया। उन्होंने बताया कि कार के साथ-साथ उनका जरूरी सामान भी जलकर राख हो गया।

Advertisement

Advertisement
×