Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रिसर्च और बायोमेडिकल इनोवेशन पर एफडीपी आयोजित

मोहाली, 29 मई (निस) चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (सीसीटी), सीजीसी लांडरां के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आयोजन किया गया। इसका विषय था- ‘मल्टीडिसकीप्लीनरी एडवांसेज इन एनिमल सेल कल्चर: ट्रांसफॉर्मिंग कैंसर रिसर्च, डायग्नोस्टिक्स और बायोमेडिकल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीजीसी लांडरां में आयोजित एफडीपी में उपस्िथत प्रबंधक।
Advertisement

मोहाली, 29 मई (निस)

Advertisement

चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (सीसीटी), सीजीसी लांडरां के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आयोजन किया गया। इसका विषय था- ‘मल्टीडिसकीप्लीनरी एडवांसेज इन एनिमल सेल कल्चर: ट्रांसफॉर्मिंग कैंसर रिसर्च, डायग्नोस्टिक्स और बायोमेडिकल इनोवेशन’। इस कार्यक्रम का उद्देश्य थ्योरी और प्रैक्टिकल के बीच के अंतर को समाप्त करना और फैकल्टी सदस्यों को नवीनतम रिसर्च टूल्स से परिचित कराना रहा। एफडीपी का उद्घाटन प्रो. आकाश दीप, डायरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईएनएसटी), मोहाली द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. पल्की साहिब कौर, डायरेक्टर-प्रिंसिपल, सीसीटी और विभाग के संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने कई उन्नत विषयों पर व्याख्यान और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग सेशन दिए। टॉपिक्स में एनिमल सेल कल्चर की बुनियादी बातें, क्रायोप्रिजर्वेशन, इमेज आधारित विश्लेषण, आईवीएफ सेल डायनामिक्स, थ्रीडी ऑर्गेनॉइड्स, लैब-ऑन-चिप तकनीकें, बायोप्रोसेसिंग, साइटोटॉक्सिसिटी परीक्षण, ग्राफपैड प्रिज़्म विश्लेषण, एसईएम और टीईएम आधारित इमेजिंग शामिल रहे। प्रमुख वक्ताओं में डॉ. मोहित कुमार, डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. निर्मल भसीन और डॉ. रवि पी.एन. मिश्रा (सीएस आई आर-आई एम टैक) शामिल रहे। वहीं, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का नेतृत्व डॉ. जसविंदर कौर, डॉ. अभिनय किशोर और डॉ. नितिन शर्मा ने किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मीडिया प्रिपरेशन, क्रायोप्रिजर्वेशन रिकवरी, सेल लाइन रख-रखाव, साइटोटॉक्सिसिटी असेसमेंट, ज़ोटेरो द्वारा लिटरेचर मैनेजमेंट और बायोस्टैटिस्टिक्स पर व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया। एफडीपी का समापन आईएनएसटी, मोहाली के शैक्षणिक भ्रमण के साथ हुआ, जहां प्रतिभागियों को अत्याधुनिक रिसर्च लैब्स का प्रत्यक्ष अनुभव मिला। डॉ. पल्की कौर ने कहा, हमारा उद्देश्य फैकल्टी को कटिंग-एज टेक्नोलॉजी से लैस करना है ताकि वे रिसर्च और शिक्षण दोनों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

Advertisement
×