Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जजपा की बैठक में सदस्यता अभियान तेज करने पर जोर

जननायक जनता पार्टी (जजपा) की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जाट भवन, पंचकूला में आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 31 जुलाई तक चलने वाले सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में रविवार को आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते जजपा जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जननायक जनता पार्टी (जजपा) की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जाट भवन, पंचकूला में आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 31 जुलाई तक चलने वाले सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई और इसे और अधिक प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया गया।

सिहाग ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को दिन-रात मेहनत कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने सदस्यता अभियान को संगठन विस्तार की रीढ़ बताते हुए इसे जन-आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया। बैठक में युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के संभावित दौरे को लेकर भी तैयारियों की रूपरेखा तय की गई। इस दौरान जिले में हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर गहरी चिंता जताई गई। नेताओं ने कहा कि पंचकूला की बिगड़ती कानून-व्यवस्था आम नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गई है। तय किया गया कि जजपा प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पुलिस आयुक्त से मिलकर इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई की मांग करेगा।

Advertisement

बैठक में हलका कालका प्रधान व पार्षद मयंक लाम्बा, पंचकूला हलका प्रधान सोहनलाल गुजर, पार्षद राजेश निषाद, अरविंद जाखड़, वरिष्ठ नेता केसी भारद्वाज, सुरिंदर चड्ढा, दीपक चौधरी, सतबीर धनखड़ और प्रतीक अहलावत सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
×