द ट्रिब्यून स्कूल में पृथ्वी दिवस समारोह, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)
द ट्रिब्यून स्कूल के विज्ञान विभाग ने पृथ्वी दिवस सप्ताह (15 अप्रैल-22 अप्रैल) के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जिनमें नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। इसके तहत ग्रीन थंब एडवेंचर्स : नर्सरी- यूकेजी - थंब पेंटिंग, छोटे हाथ, बड़ा प्रभाव : कक्षा 1 से 3 - कविता पाठ, छोटा कदम, बड़ा अंतर : कक्षा 4 से 6 तक कोलाज मेकिंग, पृथ्वी के छोटे नायक : कक्षा 7 से 8 तक पर्यावरणविदों द्वारा बनाए गए पोस्टर, सेमिनार : कक्षा 9 और 10 - 'हरित भविष्य के लिए सतत जीवन शैली विकल्प' का आयोजन किया गया। पृथ्वी दिवस समारोह को चिह्नित करने के लिए 22 अप्रैल को एक विशेष सभा आयोजित की गई, जिसके दौरान उपरोक्त गतिविधियों से चयनित छात्र मंच पर आए और शानदार प्रदर्शन किया। इसका संचालन कक्षा 9वीं के दो विद्यार्थियों ने किया। स्टेज को थम्ब पेंटिंग, कोलाज और पोस्टर जैसे प्रदर्शनों से अच्छी तरह सजाया गया था। सभा का समापन प्रिंसिपल द्वारा शपथ-पत्र पढ़ने और सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित करने के साथ हुआ।