पुल से 50 फुट नीचे गिरा ई-रिक्शा, चार घायल
बरवाला, 7 मार्च (निस) खेतपुराली से रत्तेवाली सड़क मार्ग पर शुक्रवार को एक ई-रिक्शा पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए । जानकारी के अनुसार गांव खेतपुराली की तरफ से एक ई-रिक्शा पर चार...
Advertisement
बरवाला, 7 मार्च (निस)
खेतपुराली से रत्तेवाली सड़क मार्ग पर शुक्रवार को एक ई-रिक्शा पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए । जानकारी के अनुसार गांव खेतपुराली की तरफ से एक ई-रिक्शा पर चार लोग सवार होकर टिब्बी गांव की तरफ जा रहे थे। तभी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पुल से 50 फुट नीचे गिर गया। इन चार लोगों में से एक तो ई-रिक्शा अनियंत्रित होने के दौरान कूद गया। परंतु 3 लोग ई-रिक्शा समेत नदी में गिर गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Advertisement
खेतपुराली गांव के एक बच्चे ने ई रिक्शा को पुल से नीचे गिरते देखा। उसने भाग कर आसपास बैठे ग्रामीणों को सूचना दी और तब ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सी डालकर नदी से नीचे गिरे व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया। फिर ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
Advertisement
×