ड्राइविंग टेस्ट सेंटर बंद, लोग हुए परेशान
कुलदीप सिंह/ निस
मोहाली, 25 अप्रैल
विजिलेंस विभाग की हाल ही में हुई छापेमारी का असर आज मोहाली के सेक्टर 82 स्थित ड्राइविंग ट्रस्ट सेंटर पर साफ देखा गया। सेंटर आज पूरी तरह बंद रहा और गेट के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। वहां सिर्फ एक सिक्योरिटी गार्ड तैनात था, जो आए हुए लोगों को ‘सर्वर डाउन’ होने की बात कहकर वापस भेज रहा था। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, यह बंदी विजिलेंस की कार्रवाई से बचने के लिए की गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी विजिलेंस विभाग ने इस सेंटर पर छापा मारा था और ड्राइविंग टेस्ट पास करवाने के बदले 5000 रिश्वत लेने के आरोप में एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, अब विभाग लाइसेंसिंग दफ्तर के आरटीओ के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी में है। सेंटर के बाहर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे, जो तय तारीख के अनुसार ड्राइविंग टेस्ट देने या लाइसेंस रिन्यू करवाने आए थे। कई लोग अपनी नाराज़गी और परेशानी जाहिर करते नजर आए। अभिषेक तिवारी, अरुण कुमार, शालू, नवदीप सिंह, कमल, यतिंदरपाल रत्तन ने कहा कि सेंटर बंद होने की वजह से उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो गया।