कलाम एक्सप्रेस से पढ़ने वाले दिव्यांग होंगे सम्मानित
पंचकूला, 23 मई (हप्र)
माता मनसा देवी गौधाम में 27 मई को कलाम एक्सप्रेस के जरिए जीवन स्तर सुधारने वाले दिव्यांग बच्चों, शिक्षकों, फिजियोथैरेपिस्ट को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही लाला अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा के 7 वर्ष पूर्ण होने पर 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि होंगे। जिला रेडक्रास समिति की अध्यक्ष एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता विशेष अतिथि होंगी। पंचकूला के महापौर और यात्रा के चेयरमैन कुलभूषण गोयल ने बताया कि 27 मई को लाला अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा के 7 वर्ष पूरे होने पर वार्षिक समारोह मनाया जाएगा। इस यात्रा में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाते हैं। गोयल ने बताया कि अब तक 320 से अधिक ट्रिप इस यात्रा में लग चुके हैं और लगभग 10,000 लोग यात्रा का लाभ उठा चुके हैं। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड अस्पताल के सहयोग से चलाई जा रही कलाम एक्सप्रेस मोबाइल स्कूल बस (स्कूल ऑन व्हील्स) के जरिए दिव्यांग बच्चों को उनके घर पर जाकर फिट व हेल्दी बनाने के साथ-साथ पढ़ाया भी जा रहा है। पंचकूला जिले में 650 के आसपास दिव्यांग बच्चे हैं। इन्हें शहर में चलाई जा रही दो कलाम एक्सप्रेस बसों की मदद से उनके घरद्वार पर शिक्षित करने के प्रयास हो रहे हैं। कलाम एक्सप्रेस शुरू होने के बाद दिव्यांग बच्चों में काफी बदलाव आया है। फिजियाथैरेपी से अब बच्चे बैठने और चलने-फिरने लगे हैं। माता मनसा देवी गोधाम में 27 मई को इन बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।