Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cyber ​​Security Advisory : सावधानी ही सुरक्षा.... चंडीगढ़ पुलिस की एडवाइजरी में छुपा है समाधान

चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की साइबर सुरक्षा एडवाइजरी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, शुक्रवार, 9 मई 2025

चंडीगढ़ पुलिस ने एक साइबर सुरक्षा एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे मोबाइल, कंप्यूटर और व्यक्तिगत जानकारी को लेकर सतर्क रहें। दुनियाभर में बढ़ते साइबर खतरों को देखते हुए यह चेतावनी जारी की गई है।

Advertisement

हर व्यक्ति के लिए जरूरी सुझाव:

अज्ञात लिंक या फाइल (खासकर APK) पर क्लिक न करें।

झूठी या अपुष्ट खबरें न फैलाएं, इससे अफवाहें और साइबर अपराध दोनों बढ़ते हैं।

‘Dance of the Hillary’ जैसे अजीब वीडियो से बचें, इनमें हानिकारक सामग्री हो सकती है।

‘tasksche.exe’ जैसे संदिग्ध फाइलों वाले ईमेल को न खोलें, ये वायरस फैला सकते हैं।

अनजान कॉल या संदेशों पर भरोसा न करें, खुद को अधिकारी या जानकार बताकर ठगी की जाती है।

APT36 से खतरा:

पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप APT36 (Transparent Tribe) भारतीय रक्षा कर्मियों, सरकारी दफ्तरों, शोध संस्थानों, राजनयिकों और अहम ढांचों से जुड़ी जानकारी चुराने की कोशिश कर रहा है।

वे इन तरीकों से हमला करते हैं:

फर्जी ईमेल (फिशिंग)

संक्रमित ऐप्स और स्पाईवेयर

शैक्षणिक और शोध वेबसाइटों पर छुपा मैलवेयर

दफ्तरों और कंपनियों के लिए CERT-In की सलाह:

कंप्यूटर और नेटवर्क की 24x7 निगरानी

लॉगिन के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA)

नियमित रूप से सिस्टम और सॉफ्टवेयर अपडेट

फर्जी ईमेल पहचानने की कर्मचारियों को ट्रेनिंग

ऑफलाइन बैकअप और आपात योजना तैयार रखें

'Zero Trust' नीति अपनाएं – बिना जांच के किसी पर भरोसा न करें

अगर कुछ संदिग्ध लगे तो क्या करें:

सिस्टम में 'Indicators of Compromise (IOCs)' जांचें

तुरंत रिपोर्ट करें:

साइबर क्राइम पोर्टल: www.cybercrime.gov.in

हेल्पलाइन: 1930

लैंडलाइन: 0172-2970400 / 0172-970600

ईमेल (CERT-In): incident@cert-in.org.in

टोल-फ्री (CERT-In): 1800-11-4949

Advertisement
×