कांग्रेस ने बापूधाम में खोला कार्यालय
मनीमाजरा, 1 जनवरी (हप्र)
रविवार को चंडीगढ़ कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को तेज करते हुए बापूधाम में चुनाव के मद्देनजर पहला कार्यालय खोला। बापूधाम कांग्रेस की यूनिट द्वारा आयोजित इस कार्यकम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की द्वारा रिबन काटकर कार्यालय का शुभ आरंभ किया। इस मौके पर जिला प्रधान सुरजीत ढिल्लों मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यकम में लड्डू, हलवा व चाय का लंगर भी लगाया गया। बापूधाम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए लक्की ने कहा कि शहर की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है कि कब बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंके। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों ने भाजपा को घेरते कहा कि बेरोजगार युवा अपना भविष्य अब कांग्रेस में देख रहे हैं। कार्यकम में पार्षद सचिन गालव, तरुणा मेहता, गुरप्रीत सिंह गाबी, पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास, सुरजीत ढिल्लों, संजीव गाबा, जाहिद परवेज खान, यादविंदर मेहता, जानू मलिक, सुखविंदर सिंह, नरेश कुमार, मुकेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, रानो देवी, सुमन लता वेद, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद सलीम, जयप्रकाश जेपी, संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।