पंचकूला, 11 मई (हप्र)उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जिला प्रशासन की ओर से 18 साल से ऊपर के युवा नागरिकों के लिए सिविल डिफेंस वालंटियर के तौर पर प्रशिक्षण प्रोग्राम 12 मई से एक सप्ताह के लिए शुरू किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि सोमवार 12 मई से सेक्टर-3 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सुबह 9 से 12 बजे तक जिले के युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे कि युवा किसी भी आपदा के आने पर अपनी व दूसरों की जान व माल की रक्षा कर सकें। उन्होंने बताया कि वालंटियर प्रशिक्षण के लिए 18 साल से 50 साल तक की उम्र होनी चाहिए और प्रशिक्षण कर्ता की योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि मास्टर प्रशिक्षक के लिए 8 से 10 साल का वालंटियर का अनुभव होना चाहिए और 3 से 5 वर्ष का वार्डन का अनुभव व शैक्षणिक योग्यता बीए होनी चाहिए। इसके अलावा उसकी फिटनेस भी जरूरी है।उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) एट बिटना पिंजौर में जिले के युवाओं व अन्य लोगों को सिविल डिफेंस वालंटियर का प्रशिक्षण 2 बजे से 5 बजे तक प्रदान किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति से अनुरोध है कि वे रजिस्ट्रेशन लिंक पर स्कैन कर प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण करवाएं ।