चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने जीती युवा महोत्सव की ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी
जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 5 फरवरी
पिछले पांच दिन से पंजाब विश्वविद्यालय में चल रहा 38वां एआईयू नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल शानदार प्रदर्शन, कलात्मक प्रतिभा और उत्साही प्रतिस्पर्धा के बाद संपन्न हो गया। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के तहत आयोजित इस मेगा सांस्कृतिक समारोह में उत्तर भारत के पांच राज्यों के 21 विश्वविद्यालयों के लगभग 1000 छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। समापन समारोह का आयोजन लॉ ऑडिटोरियम में किया गया, जहां इस अवसर पर एआईयू की अतिरिक्त सचिव डॉ. ममता रानी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने युवा महोत्सव की ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी जीती। प्रथम ओवरऑल रनर-अप ट्रॉफी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के खाते में गयी जबकि दूसरी ओवरऑल रनर-अप ट्रॉफी पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू), अमृतसर का कब्जा रहा। चौथे नंबर पर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ और पांचवें पर पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला रही।
पंजाब यूनिवर्सिटी ने थिएटर और साहित्यिक श्रेणियों में द्वितीय रनर-अप ट्रॉफी जीती, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, क्विज़, वेस्टर्न वोकल (सोलो), वन एक्ट प्ले और स्किट में दूसरा स्थान पाया। इसी तरह से ग्रुप सिंगिंग (इंडियन), क्लासिकल वोकल, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल (सोलो) और इंस्टालेशन में तीसरा स्थान हासिल किया। इवेंट का लोगो डिजाइन करने के लिए डॉ. मनोज अरोड़ा को भी सम्मानित किया गया। अविस्मरणीय यादों और सांस्कृतिक उत्कृष्टता की विरासत को पीछे छोड़ते हुए इस उत्सव का समापन हुआ। पीयू के रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. सिमरित काहलों, युवा कल्याण निदेशक प्रो. रोहित के शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम को अत्यधिक सफल बनाने में उनके प्रयासों के लिए पूरी आयोजन टीम को बधाई दी। डीएवी कॉलेज ने छह पुरस्कार जीते।