Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : कार चालक ने नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को रौंदा, 3 की मौत

जीरकपुर-चंडीगढ़ बैरियर पर हादसा, होली पर सुरक्षा के लिहाज से जारी थी चैकिंग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा, (चंडीगढ़), 15 मार्च (हप्र)

Advertisement

होली के मौके पर चंडीगढ़ में एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार कार ने बृहस्पतिवार रात करीब ढाई बजे जीरकपुर और चंडीगढ़ बैरियर पर नाके पर गाड़ी चेक कर रहे पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं जिस कार की चेकिंग हो रही थी उसके चालक की भी मौत हो गई। मौके से आरोपी कार चालक भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसे हल्लोमाजरा से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सेक्टर-31 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका था। तभी जीरकपुर की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। सूत्रों ने बताया कि मौके पर डीजीपी, एसएसपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। मृतकों की पहचान सिपाही सुखदर्शन और एक होमगार्ड राजेश के रूप में हुई है। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि तीनों लोग सुरक्षा के लिए लगाए कंटीले तारों में फंस गए और उनके शरीर के टुकड़े हो गए।

पुलिस के मुताबिक चंडीगढ़-जीरकपुर नाके पर कांस्टेबल सुखदर्शन और वॉलंटियर राजेश ने चेकिंग के लिए एक गाड़ी रोकी हुई थी। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार पोलो कार आई। उसने बलेनो गाड़ी और नाके पर खड़े पुलिसवालों को टक्कर मार दी।

इस दौरान कार ड्राइवर भी पुलिस के साथ खड़ा था, टक्कर के बाद तीनों तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। आरोपी ड्राइवर अपनी कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

कांस्टेबल सुखदर्शन की पत्नी भी पुलिस सेवा में

मृतक कांस्टेबल सुखदर्शन की पत्नी रेनू भी चंडीगढ़ पुलिस में तैनात हैं। वह सेक्टर-19 पुलिस स्टेशन में सेवारत हैं। वहीं होमगार्ड राजेश पंजाब के गुरदासपुर से थे। वह सेक्टर-31 में ही रहते थे। वहीं मरने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान समर्थ दुआ के रूप में हुई है। वे गुरुग्राम में एक मोबाइल कंपनी में नौकरी कर रहे थे। सेक्टर-31 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement
×