Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीमा पर बसे ठंडोग पंचायत के मंदिर में लगे सीसीटीवी

मंदिरों में होने वाली चोरियों से बचाव हेतु कमेटी ने लगवाए कैमरे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

मोरनी, 3 जून (निस)

धार्मिक स्थलों पर बढ़ती चोरियों के मद्देनजर क्षेत्र की ठंडोग पंचायत में स्थित माता समलाशन मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। यह जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान बलदेव राणा गवाही ने बताया कि पिछले कुछ समय में पंचकूला जिले के काफी मंदिरों में चोरी की वारदातें हुई हैं। इसलिए कमेटी ने मंदिर परिसर और इसके आसपास के एरिया को सीसीटीवी से लैस करवा दिया है ताकि मंदिर में शरारती तत्व ऐसी कोई हरकत न करें जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हों। उन्होंने बताया कि यह मंदिर सड़क पर स्थित है । इसलिए एक कैमरा मोरनी की तरफ और दूसरा हिमाचल की ओर सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को देखेगा। ठंडोग हरियाणा और हिमाचल की सीमा पर बसी हुई पंचायत है। अक्सर अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोग वारदातें करके इस रास्ते से या तो हिमाचल में भागने में सफल रहते थे या वहां से हरियाणा में आ जाते थे। क्योंकि मोरनी से हिमाचल की सीमा तक कहीं भी रोड पर कैमरे नहीं हैं। ऐसे में अब सीमा आर पार जाने वाले वाहनों और लोगों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस और वन्य प्राणी विभाग को भी काफी लाभ होगा। शेरला ताल से ठंडोग होते हुए हिमाचल की ओर जाना सरल है और शेरला आने के लिए तीन रास्ते हैं जहां से अपराधी आसानी से भाग जाते थे। इसी तरह शिकार करने के शौकीन लोग भी हरियाणा और हिमाचल की सीमा के साथ जंगलों में जानवरों का शिकार करके आसानी से इन गुप्त रास्तों से भाग जाते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार पंजाब, मोहाली, चंडीगढ़ तथा दिल्ली के बहुत से ऐसे लोग जो जंगली जीवों का शिकार करते हैं वे रात के समय गाड़ियों में सड़कों पर देखे गए हैं। ऐसे लोगों को अब मोरनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के बाद सीमा पर स्थित ठंडोग गांव के सीसीटीवी कैमरों से ट्रैक किया जा सकेगा।

Advertisement
×