Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लापरवाही का मामला विज के आदेश पर बिजली निगम के एसडीओ सस्पेंस

चंडीगढ़, 6 मई (ट्रिन्यू) ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) अवनीत भारद्वाज को ड्यूटी में कोताही बरतने पर तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के अनुशंसा की है। अवनीत भारद्वाज फरुर्खनगर (गुरुग्राम) में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 6 मई (ट्रिन्यू)

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) अवनीत भारद्वाज को ड्यूटी में कोताही बरतने पर तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के अनुशंसा की है। अवनीत भारद्वाज फरुर्खनगर (गुरुग्राम) में तैनात है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, गुरुग्राम के अधीक्षक अभियंता, आपरेशन सर्कल-1 की रिपोर्ट में पाया कि शहरी श्रेणी के लिए ओके बिलिंग प्रतिशत बहुत ही निराशाजनक है।

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, फरुर्खनगर सब-डिवीजन के अंतर्गत लंबित कनेक्शनों का विश्लेषण करने पर पता चला कि 180 घरेलू कनेक्शन और 32 वाणिज्यिक कनेक्शन लंबित हैं। इनमें से 16 घरेलू कनेक्शन और 12 वाणिज्यिक कनेक्शन आरटीएस समय सीमा से बाहर हो हैं, जो चिंताजनक है। कनेक्शनों के रिकॉर्ड को देखने के बाद पता चला है कि सब-डिवीजन में 2 किलोवाट के कुछ घरेलू कनेक्शन 3 महीने से अधिक समय से लंबित हैं। इन 2 किलोवाट के घरेलू कनेक्शनों को जारी करने में देरी के बारे में एसडीओ से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने बचाव में कोई उचित जवाब नहीं दिया।

आपूर्ति स्थिति की जांच करते समय यह भी गंभीरता से देखा गया कि कई आरडीएस/शहरी 11 केवी फीडरों में लंबे समय तक दैनिक आधार पर बार-बार ब्रेक डाउन हो रहा है।

11 केवी फीडर गढ़ी एपी लाइन में पिछले 3 दिनों से गड़बड़ी थी और आंशिक रूप से चल रही थी। इस कारण उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। विभाग ने माना है कि गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखना अनिवार्य है।

राव नरबीर की सिफारिश पर एक्शन

पिछले दिनों उद्योग मंत्री राव नरवीर के साप्ताहिक दौरे के दौरान फरुर्खनगर सब-डिवीजन के के गांवों के लोगों ने इस संदर्भ में शिकायत की थी। लोगों ने खराब बिजली आपूर्ति और अनुचित बिलिंग को लेकर भी शिकायत की। इससे स्पष्ट था कि एसडीओ अवनीत भारद्वाज ने लापरवाही बरती। बताते हैं कि उद्योग मंत्री ने इस संदर्भ में बिजली मंत्री अनिल विज से भी बात की थी। इसके बाद जांच हुई और सस्पेंड करने के आदेश दिए।

Advertisement
×