मोरनी में अनियंत्रित होकर पलटी कार
मोरनी, 10 अप्रैल (निस) धामण रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक को हल्की चोटें आईं। जब हादसा हुआ तब उसमें केवल चालक ही सवार था। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पंजाब के...
Advertisement
मोरनी, 10 अप्रैल (निस)
धामण रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक को हल्की चोटें आईं। जब हादसा हुआ तब उसमें केवल चालक ही सवार था। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पंजाब के एक व्यक्ति ने कैनन गांव में कुछ समय पहले जमीन ली थी और वह वहां चल रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए आया था और वहां से जाते हुए उसके साथ हादसा हो गया। हादसे में गाड़ी काफी टूट चुकी थी। एक्सीडेंट का कारण गाड़ी की तेज स्पीड और नुकीला मोड बताया जा रहा है। स्थानीय युवक जस्सी शर्मा ने बताया कि उन्हें गाड़ी के पलटने की सूचना मिली थी। वे घायल को स्थानीय क्लिनिक में लेकर गए और उसको प्राथमिक चिकित्सा दिलवाई। जस्सी शर्मा ने बताया जहां कार के साथ हादसा हुआ वहां सड़क के साथ गहरी खाई है।
Advertisement
Advertisement
×