पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च
मनीमाजरा, 25 अप्रैल (हप्र)
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 27 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। शुक्रवार को गांव दड़बां में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक आशीष गजनवी के अलावा भारी संख्या में लोगों ने पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे के साथ पुतला जलाया एवं शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीष बंसल ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हमला कर भारत की आत्मा पर हमले का दुस्साहस किया है। इस मौके पर पूर्व पार्षद सतीश कैंथ, रवि ठाकुर, अभिषेक शैंकी, साहिल दुबे, मिहिर गुलेरिया, नितिन नवी, माधवी, डॉक्टर नदीम, सुमेरी लाल, आदिल अंसारी, सुरिंदर हैप्पी, बिल्लू, गोल्डन खान, विशाल पारचा, हरजिंद्र, ननुआ सैनी, शिवा सोनी, मनीष वर्मा, विक्रमजीत, कुलविंदर शामिल हुए।