सीईटी पंचकूला से चलेंगी यमुनानगर के लिए बसें
आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाले सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पंचकूला जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में पांच स्थानों से यमुनानगर के लिए अभ्यर्थियों को ले जाने के लिए बसें रवाना होंगी।
इसके साथ ही बाहर से परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को सेक्टर-5 स्थित पंचकूला बस स्टैंड से फीडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक पंहुचाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट/फ्लाइंग स्क्वॉर्ड, केंद्र अधीक्षकों, एचएसएससी के प्रतिनिधियों और परीक्षा को फुलप्रूफ तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए एचएसएससी के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ना केवल परीक्षार्थी बल्कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व अधिकारी भी मोबाइल परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू रहेगी। दोनों दिन कोचिंग सेेंटर व फोटोस्टेट की दुकाने बंद रहेंगी।
108 बसों की व्यवस्था
पंचकूला से परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए पहली शिफ्ट के लिए बस सेवा कालका और मोरनी से 4 बजे तथा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी से 4.30 बजे रवाना होंगी। दूसरी शिफ्ट के लिए कालका व मोरनी से 9 बजे तथा पंचकूला, रायपुररानी और बरवाला से 9.30 बजे बसें रवाना होंगी। पंचकूला में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों के लिए पंचकूला सेक्टर-5 स्थित बस स्टैंड से फीडर बस सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए 108 बसों की व्यवस्था की गई है।
44 केंद्रों पर होंगे 525 पुलिसकर्मी तैनात
हरियाणा राज्य में 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को लेकर डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य प्रबंधों की समीक्षा की। पंचकूला में परीक्षा के लिए कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पारदर्शिता और शांति सुनिश्चित करने के लिए करीब 550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान छतों पर दूरबीन से निगरानी रखने की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध नकलबाज पर तत्काल नजर रखी जा सके। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में प्राइवेट वाहनों की एंट्री बंद रहेगी और अभ्यर्थियों को वाहन निर्धारित दूरी पर ही पार्क करने होंगे।