अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
पंचकूला/रायपुररानी, 28 फरवरी (हप्र/निस)
जिला नगर योजनाकार पंचकूला दिव्या डोगरा के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला,बड़ोना कलां व रायपुररानी में बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में गांव बतौड़, जीतपुर, टिब्बी माजरा में 4 अवैध कॉलोनी व गढ़ी कोटाहा में 1 अवैध गोदाम को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त कॉलोनियों पर कार्रवाई करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चूककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। इस कार्रवाई में अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकार, डिम्पी, सहायक नगर योजनाकार, कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेंद्र फोगाट, उपमंडल अभियंता, पुलिस हाउसिंग कोरपोरेशन, पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।