मोहाली जिले में लड़कों ने मारी बाजी
मोहाली (निस) : जिले में सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम में लड़कों ने बाजी मारी। शेमराक स्कूल सेक्टर 69 के छात्र हर्षवीर सिंह ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। वह अब नॉन मेडिकल...
Advertisement
मोहाली (निस) : जिले में सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम में लड़कों ने बाजी मारी। शेमराक स्कूल सेक्टर 69 के छात्र हर्षवीर सिंह ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। वह अब नॉन मेडिकल विषय लेकर इंजीनियर बनने का सपना देख रहा है। उनके पिता व्यवसायी हैं और मां सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं।
दूसरे स्थान पर लारेंस स्कूल की अरमीत कौर रहीं, जिन्होंने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अरमीत भी इंजीनियर बनने की इच्छा रखती हैं और चंडीगढ़ में नॉन मेडिकल की पढ़ाई करेंगी। तीसरे स्थान पर मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के साकेत गर्ग रहे, जिन्होंने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। साकेत का लक्ष्य आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग करना है।
Advertisement
Advertisement
×