बार एसोसिएशन ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' बिल का किया समर्थन, राष्ट्रपति को भेजा समर्थन पत्र
पंचकूला, 22 अप्रैल (हप्र)
पंचकूला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' बिल को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए एसोसिएशन के तरफ से राष्ट्रपति को समर्थन पत्र भेजा है। मंगलवार को बिल के समर्थन में जिला अदालत के बार रूम में अधिवक्ता एसोसिएशन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के प्रदेश संयोजक विजय पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला प्रधान अजय मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामलाल बंसल, जिला संयोजक आशीष गुलेरिया को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को देश हित में बताते हुए कहा कि बिल के लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, साथ ही तमाम सरकारी दफ्तरों, गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यों में भी तेजी आएगी।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट गुलबीर सैनी, उपाध्यक्ष एडवोकेट ओम प्रकाश, एडवोकेट जितेंद्र शर्मा, एडवोकेट भाग सिंह नेगी, एडवोकेट जसबीर, एडवोकेट मुकेश, एडवोकेट किरन मिश्रा, एडवोकेट अंजू सूरी, एडवोकेट कमलेश कुमारी, एडवोकेट आशीष गुलेरिया, एडवोकेट परमिंदर सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे एवं एक स्वर में बिल का समर्थन किया।