Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेक्टर 17 प्लाजा में कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक, राजस्व जुटाने के प्रयास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 मई (हप्र)

नगर निगम चंडीगढ़ की वित्त एवं अनुबंध समिति (एफएंडसीसी) की 352वीं बैठक शुक्रवार को मेयर हरप्रीत कौर बबला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, समिति के अन्य सदस्य गुरप्रीत सिंह, जसमनप्रीत सिंह, सौरभ जोशी, सुमन देवी के साथ-साथ एमसीसी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान राजस्व सृजन के अभिनव उपायों और नागरिक बुनियादी ढांचे में सुधार पर केंद्रित मुख्य चर्चा हुई। समिति ने सप्ताहांत के दौरान सेक्टर 17 प्लाजा में कला और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा। यह सुझाव दिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए खुली जगह को आयोजकों को किराए पर दिया जा सकता है, जिससे प्लाजा एक जीवंत सामुदायिक केंद्र में बदल जाएगा और साथ ही नगर निगम को अतिरिक्त राजस्व भी अर्जित होगा। अधिकारियों को इसके लिए कार्रवाई योग्य योजनाओं का पता लगाने और प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। समिति ने एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र से संबंधित कानूनी मामलों को संभालने वाले अधिवक्ताओं के लिए पेशेवर शुल्क संरचना को भी संशोधित किया। ट्राइसिटी और अन्य संबंधित अदालतों में जिला और सत्र न्यायालय में नोडल अधिकारी की सहायता के लिए नया निश्चित शुल्क 3,000 रुपये प्रति केस निर्धारित किया गया है। यह पहले के 5,000 रुपये प्रति केस के शुल्क में संशोधन है। इसके अतिरिक्त, समिति ने चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में नवनिर्मित न्यायाधीश आवासों में नई जल आपूर्ति पाइपलाइन के प्रावधान और बिछाने के लिए 10.55 लाख रुपये के अनुमानित लागत अनुमान को मंजूरी दी।

पार्षद सुमन शर्मा ने उठाया वार्ड 4 में गंदे पानी का मुद्दा

मनीमाजरा के वार्ड नंबर चार से पार्षद सुमन शर्मा ने शुक्रवार को वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में आयुक्त के समक्ष दो टूक शब्दो में कहा कि उन्हें 24 घंटे गंदा पानी नहीं चाहिए । सिर्फ 2 घंटे सुबह 2 घंटे शाम साफ पानी ही चाहिए। सुमन शर्मा ने आयुक्त को कहा कि मनीमाजरा के लोग नरक की जिंदगी जी रहे हैं। यहां का पानी बिसलेरी के पानी से भी महंगा पड़ रहा है । लोगों के बहुत ज्यादा बिल आ रहे हैं ।

Advertisement
×