Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आवारा कुत्तों की गणना के लिए माइक्रो-चिपिंग के कार्य को मंजूरी

नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में लिया फैसला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जुलाई (हप्र)

नगर निगम चंडीगढ़ की वित्त एवं अनुबंध समिति ने कुत्तों की गणना करने और टीकाकरण प्रबंधन में सुधार के लिए आवारा कुत्तों में माइक्रो-चिपिंग के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 4 लाख रुपये से 1000 माइक्रोचिप्स, एप्लीकेटर और 1 रीडर खरीदा जाएगा। वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक सोमवार को महापौर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें निगम की आयुक्त अनिंदिता मित्रा और समिति के सदस्य जसविंदर कौर, लखबीर सिंह, राम चंद्र यादव, तरुणा मेहता और एमसीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। समिति ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) के निर्माण के लिए इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा में 0.3 एकड़ भूमि पर 99 वर्षों के लिए 2 लाख रुपये मासिक किराए पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम चंडीगढ़ के बीच निष्पादित की जाने वाली लीज डीड की शर्तों पर चर्चा की। समिति ने शर्तों और नियमों को चर्चा और अनुमोदन के लिए अगली जनरल हाउस मीटिंग में प्रस्तुत करने की सिफारिश की।

Advertisement

समिति ने पूरे वर्ष यानी 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक ई-नीलामी के माध्यम से वाणिज्यिक मैदानों यानी हाउसिंग बोर्ड मनीमाजरा, सर्कस ग्राउंड सेक्टर 17 और प्रदर्शनी ग्राउंड सेक्टर 34 चंडीगढ़ की बुकिंग के लिए दरों, नीति दिशानिर्देशों और नियमों और शर्तों के बारे में एजेंडे पर चर्चा की। समिति ने एमसी चंडीगढ़ के लिए बकाया 8.35 करोड़ रुपये की वसूली के लिए मेसर्स पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मामले से संबंधित सीए द्वारा प्रस्तुत किए जाने पर कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के खर्चों को मंजूरीी दी। इसके अलावा शहर के विकास के लिए अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई।

Advertisement
×