Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अतिक्रमण विरोधी अभियान, 42 चालान काटे

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 31 मई (हप्र) नगर निगम चंडीगढ़ ने पुलिस विभाग और मार्केटिंग कमेटी के साथ मिलकर शनिवार को सेक्टर 26 स्थित सब्जी मंडी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। एमसी कमिश्नर अमित कुमार, आईएएस के निर्देशों का पालन करते हुए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 31 मई (हप्र)

नगर निगम चंडीगढ़ ने पुलिस विभाग और मार्केटिंग कमेटी के साथ मिलकर शनिवार को सेक्टर 26 स्थित सब्जी मंडी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। एमसी कमिश्नर अमित कुमार, आईएएस के निर्देशों का पालन करते हुए प्रवर्तन दल ने अनधिकृत संरचनाओं और अवरोधों को सक्रिय रूप से हटाया, जिसमें रेहड़ियां, लकड़ी के तख्त, प्लास्टिक के बक्से और बैलेंस टेबल शामिल थे। अभियान के दौरान नगर निगम के मानदंडों के उल्लंघन के लिए मौके पर 42 चालान काटे गए। अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना, पैदल यात्रियों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करना और बाजार क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना था।

Advertisement

Advertisement
×