राजकीय विद्यालय कालका में हुआ एलुमिनाई सम्मेलन, विधायक भी पहुंची
कालका (पंचकूला), 18 मई (हप्र)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका के प्रांगण में रविवार को एलुमिनाई सम्मेलन का आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की प्रेरणा शक्ति रानी शर्मा विधायिका कालका ने दी थी। उसी को कार्यरूप देते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार आर्य ने व अल्युमिनाई की । इस कार्यक्रम में 300 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया।
विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विद्यालय में अपने बचपन के दिनों को याद किया। बहुत से पूर्व छात्र गुल्ली डंडा, बैट बॉल, पिट्टू इत्यादि खेलते हुए दिखाई दिए तो कुछ डांस करते हुए दिखाई दिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार आर्य ने आए हुए सभी पूर्व छात्रों का ढोल की थाप पर नृत्य करते हुए स्वागत किया। सभी गणमान्य पूर्व छात्रों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। आज के कार्यक्रम में शक्ति रानी शर्मा विधायिका कालका ने भी पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
डीएवी संस्थाओं के मैनेजर रविंद्र तलवार जो इस विद्यालय के पूर्व छात्र है उन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी खुशी जाहिर की । शिवालिक विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विजय बंसल ने भी अपने स्कूल के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने विद्यालय जीवन में बहुत शरारते की । विद्यालय पहुंचे पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश भारत भूषण प्रसून ने कहा कि विद्यालय और अध्यापक ही किसी भी छात्र के जीवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । अमेरिका से आए रिटायर्ड मेजर जनरल एन के धार, रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी मनमोहन ने बताया कि उन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष किया और उस संघर्ष का प्रशिक्षण और आत्मविश्वास उन्हें कालका के सरकारी विद्यालय से प्राप्त हुआ। विद्यालय के पूर्व अध्यापक एवं प्रिंसिपल बी एम वाली सभी छात्रों के आकर्षण का केंद्र रहे बहुत से पूर्व छात्र उन्हें दंडवत प्रणाम करते देखे गए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । विद्यालय प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम के संयोजक सुरेश थामा एडवोकेट व विजय बंसल एडवोकेट ने आए हुए सभी पूर्व छात्रों का धन्यवाद किया। आज के इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए हुए पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।