Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वायुसेना का चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पूरा नियंत्रण, सभी उड़ानें रद्द

एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को बैरिकेड्स पर रोक दिया गया, टैक्सी वालों ने मांगा मनमर्जी से किराया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में बुधवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को बैरिकेड्स पर रोक दिया गया और वापस भेज दिया गया।
Advertisement
मोहाली, 7 मई (हप्र)

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय वायुसेना ने बुधवार सुबह शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (मोहाली) पर पूरा नियंत्रण कर लिया। अगली सूचना तक सभी 52 डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यह एयरपोर्ट अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, इंदौर, लेह, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, पटना, पुणे और श्रीनगर सहित कई प्रमुख मार्गों को सेवा प्रदान करता है। यहां से केवल दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दुबई और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अबूधाबी के लिए उड़ान भरती हैं।

Advertisement

बुधवार सुबह एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को बैरिकेड्स पर रोक दिया गया और वापस भेज दिया गया। एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 10,000 यात्री आते हैं। टैक्सी वालों ने लोगों से मनमर्जी से किराया वसूला।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) पंजाब और हरियाणा सरकारों के सहयोग से सिविल टर्मिनल का प्रबंधन करता है, जबकि रनवे संचालन और हवाई यातायात नियंत्रण चंडीगढ़ वायु सेना स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है, जो वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के लिए परिचालन घंटे भी निर्धारित करता है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार ने पुष्टि की है कि वायु सेना ने हवाई अड्डे का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है और अगले आदेश तक सभी राज्य और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहेंगी। शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पंजाब व हरियाणा सरकारों के बीच एक संयुक्त उद्यम है। 485 करोड़ के निवेश के साथ पंजाब और हरियाणा प्रत्येक के पास 24.5 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि एएआई के पास 51 फीसदी की बहुमत हिस्सेदारी है।

Advertisement
×