मोहाली, 3 मई (हप्र)तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा बुधवार देर रात लांडरां रोड पर राय फार्म के पास हुआ।मृतक की पहचान पप्पू के रूप में हुई है, जो डेकोरेशन का काम करता था और अपने दोस्तों सौरभ और गौतम के साथ एक इवेंट में सजावट करने गया था। सौरभ ने पुलिस को बताया कि देर रात काम खत्म करने के बाद वह और पप्पू बाइक से लौट रहे थे। पप्पू की बाइक पर पीछे गौतम बैठा था, जबकि सौरभ दूसरी बाइक पर था।करीब 12:45 बजे जब वे राय फार्म के पास पहुंचे, तो पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक आई। पहले वह सौरभ की बाइक से टकराने से बाल-बाल बची, लेकिन तुरंत बाद पप्पू की बाइक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पप्पू सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गौतम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। मौके से टकराने वाली बाइक का सुराग भी लगाया जा रहा है।