Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली के सेक्टर 74 में बनेगा नया अस्थायी डंपिंग ग्राउंड

मेयर ने कहा -स्वच्छता के मामले में शहर को बनाएंगे अग्रणी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के सेक्टर 74 का दौरा करते मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू। साथ में हैं कमिश्नर नवजोत कौर और सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल।
Advertisement

मोहाली, 24 जून (हप्र )

शहर में सफाई व्यवस्था और कूड़े के ढेर के हल के लिए मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू खुद मैदान में आ चुके हैं। मेयर ने शहर को कूड़ा मुक्त करवाने और सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया। दौरे के बाद कूड़ा निस्तारण की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए सेक्टर-74 स्थित नगर निगम की जमीन पर अस्थायी डंपिंग ग्राउंड बनाने की घोषणा की । हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहर का प्राथमिक डंपिंग ग्राउंड बंद कर दिया गया है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। साथ ही वैकल्पिक समाधान खोजने के लिए किए जा रहे प्रयासों को उजागर किया । मेयर ने साफ कहा है कि आने वाले दस दिनों में शहर के हालत साफ हो जाएंगे।

Advertisement

प्रस्तावित अस्थायी डंपिंग ग्राउंड की साइट के दौरे के दौरान मेयर सिद्धू के साथ नगर निगम कमिश्नर नवजोत कौर और सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल भी थे। मेयर ने मुद्दे को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए आपसी सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए गमाडा अधिकारियों और जिला प्रशासन के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय और एनजीटी के निर्देशों का अनुपालन प्राथमिकता है। हाल ही के आदेशों ने लगभग 70 टिपरों का काम अस्थायी रूप से रोक दिया है, जो 40,289 घरों से प्रतिदिन एकत्र किए गए लगभग 200 टन कूड़े के निपटान के लिए जिम्मेदार हैं। मेयर सिद्धू ने शहर निवासियों को आश्वासन दिया कि मोहाली को स्वच्छता के मामले में अग्रणी शहर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता अटल है। हम अपने लक्ष्य को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Advertisement
×