Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टायर फटने से खड़े ट्रक से टकराई चलती कार, चार युवकों की मौत

पंचकूला-शिमला हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
क्षतिग्रस्त कार
Advertisement
पंचकूला/पिंजौर, 23 फरवरी (हप्र/निस)

पंचकूला-शिमला हाईवे पर पिंजौर-कालका के बिटना के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवाओं की जान चली गयी। हादसा रविवार सुबह 5.15 बजे हाईवे किनारे खड़े ट्रक से कार के टकराने से हुआ।

Advertisement

जानकारी के अनुसार कार सवार परवाणु से पंचकूला आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 5 का वैभव यादव (16), हिसार का चिराग मलिक, मोहाली का अदीप अशरफ अंसारी और ढकोली का अध्ययन बंसल (17) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक कार से बाहर गिर गया, जबकि एक युवक कार की छत टूटने के कारण 10 फुट दूर जा गिरा। दो युवक कार के अंदर ही फंसे रह गए। वहीं इसके पीछे दूसरी गाड़ी में आ रहे उनके 3 दोस्तों की जान बाल-बाल बच गई। पुलिस ने बताया कि 2 गाड़ियों में 7 दोस्त थे, अगली कार का अचानक टायर फट गया जिससे हादसा हुआ। इससे कार बेकाबू हो गई और कार के ब्रेक फेल हो गए। वह पहले हाईवे के किनारे लगे एंगल से टकराई। फिर सड़क किनारे खड़े पंजाब नंबर के ट्रक के पीछे जा घुसी। पिंजौर पुलिस थाने के जांच अधिकारी यादविंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

जीरकपुर निवासी निहार जीत सिंह बताया कि उनके आगे चल रही कार में अध्ययन बंसल, अदीप अशरफ अंसारी, चिराग मलिक, वैभव यादव सवार थे। बिटना के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले टायर से टकराई और जोरदार धमाके के साथ रुक गई। निहारजीत सिंह ने बताया कि वह तुरंत अपनी गाड़ी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त बलेनो कार तक गया तो देखा उसमें सवार चारों दोस्त गंभीर रूप से घायल नजर आए जो बेहोश थे। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी एम्बुलेंस बुलाकर चारों को पंचकूला सेक्टर 6 सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
×