Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

38वां नॉर्थ ज़ोन यूथ फेस्टिवल : प्रतिभाओं की झलक देख दंग रह गए दर्शक

रंगों और सुरों का बिखरा जादू, कला का दिखा अनोखा संगम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में आयोजित 38वें एआईयू नॉर्थ ज़ोन यूथ फेस्टिवल 2025 के पहले दिन प्रस्तुति देतीं छात्राएं। - ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

जोगेंद्र सिंह/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 2 फरवरी

Advertisement

किसी की उंगलियां गिटार के तारों पर कमाल कर रही थीं, तो कहीं किसी की आवाज़ सुरों का जादू बिखेर रही थी। कोई रंगों से कल्पनाओं को साकार कर रहा था, तो कोई संवादों से सोचने पर मजबूर कर रहा था। 38वें एआईयू नॉर्थ ज़ोन यूथ फेस्टिवल 2025 के पहले दिन कुछ ऐसा ही जादुई नज़ारा देखने को मिला, जहां कला, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों ने पहले दिन अपने जलवे बिखेरे।

फेस्टिवल के पहले दिन वन एक्ट प्ले, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो, ग्रुप सॉन्ग (वेस्टर्न) और क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो (पर्कशन) जैसी प्रस्तुतियों ने माहौल को संगीतमय बना दिया। वहीं, वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों की हाज़िरजवाबी ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। सिर्फ मंच ही नहीं, कैनवास और पोस्टरों पर भी प्रतिभाओं की चमक दिखी। कार्टूनिंग, पोस्टर मेकिंग और कोलाज में भाग लेने वाले युवाओं ने समाज के विभिन्न पहलुओं को रचनात्मक ढंग से उकेरा। उनकी कलाकृतियों ने दर्शकों को रुककर सोचने पर मजबूर कर दिया।

आज भी मचेगा खूब धमाल

आज होने वाले मुकाबले और भी दिलचस्प होंगे। फॉक ट्राइबल डांस, स्किट, वेस्टर्न वोकल सोलो, ग्रुप सॉन्ग (इंडियन), क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो (नॉन-पर्कशन), ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, इंस्टालेशन और भाषण प्रतियोगिता जैसी प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। साथ ही, क्विज़ का फाइनल भी इसी दिन होगा, जहां दिमागी जंग देखने को मिलेगी।

Advertisement
×