दीक्षांत समारोह में 1353 छात्रों को मिली डिग्रियां
मोहाली, 22 अप्रैल (निस)
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, झंझेड़ी, मोहाली के छठे दीक्षांत समारोह में 1353 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। समारोह में 99 विश्वविद्यालय टॉपर्स और 21 गोल्ड मेडलिस्ट्स को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एफआईएस के उपाध्यक्ष विकास गोयल ने छात्रों को जीवन भर सीखते रहने और ईमानदारी से नेतृत्व करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, सफलता कोई मंज़िल नहीं, बल्कि एक सतत यात्रा है। उन्होंने संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, इंडस्ट्री से जुड़ाव और प्रेक्टिकल लर्निंग
की सराहना की। समारोह में संस्थान ने नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने बिजनेस इन्क्यूबेटर एसोसिएशन को
एक करोड़ रुपये की राशि दान करने की घोषणा की, ताकि छात्र अपने स्टार्टअप सपनों को साकार कर सकें।
सीजीसी झंझेड़ी के चेयरमैन रछपाल सिंह धालीवाल ने बताया कि डिग्री प्राप्त करने वाले कई छात्र आज अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में शानदार पैकेज पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, यहां पढ़ने वाले अधिकांश छात्रों को डिग्री पूरी होने से पहले ही प्लेसमेंट मिल जाती है। युवा प्रबंध निदेशक अर्श धालीवाल ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं की जिम्मेदारी अब केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि छात्रों को सही मार्गदर्शन देना भी है।
समारोह के अंत में बीएससी एमएलएस की छात्रा सोनम को उनकी उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धियों के लिए माता सरदारनी गुरदेव कौर अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड के तहत 21,000 का चेक भेंट किया गया।