स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रामपुर ने ग्राहकों को किया जागरूक
रामपुर बुशहर,27 नवंबर(हप्र) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा रामपुर बुशहर ने स्थानीय होटल में अपने ग्राहकों के लिये जागरूकता बैठक का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश ने की। शाखा प्रबंधक भूपेंद्र कुमार...
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर शाखा द्वारा आयोजित मीटिंग में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं बैंक अधिकारी।-हप्र
Advertisement
रामपुर बुशहर,27 नवंबर(हप्र)
Advertisement
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा रामपुर बुशहर ने स्थानीय होटल में अपने ग्राहकों के लिये जागरूकता बैठक का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश ने की। शाखा प्रबंधक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में रामपुर बुशहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए एसबीआई के 41 सम्मानित ग्राहकों ने भाग लिया। अध्यक्ष वेद प्रकाश ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के टिप्स दिये।
बैठक में बैंक के टोल फ्री नंबरों 1800-1234, 1800-2100 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। अंत में इस बैठक के सफल आयोजन को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर बैठक संपन्न की गई।
Advertisement
×