Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घर ऋण कैलकुलेटर: सही वित्तीय योजना के लिए आसान ऑनलाइन टूल

आज के समय में हर व्यक्ति अपना घर खरीदना चाहता है। लेकिन, अपना घर खरीदना आसान नहीं है। यह एक काफी बड़ा वित्तीय फैसला है। इस काम को आसान बनाता है होम लोन। होम लोन लेना कई अहम् सवालों को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
आज के समय में हर व्यक्ति अपना घर खरीदना चाहता है। लेकिन, अपना घर खरीदना आसान नहीं है। यह एक काफी बड़ा वित्तीय फैसला है। इस काम को आसान बनाता है होम लोन। होम लोन लेना कई अहम् सवालों को भी जन्म देता है। जैसे आप इसका प्रबंधन कैसे करेंगे? मासिक किस्तों को कैसे भरेंगे और आपको अपने नए घर के लिए कितना डाउन पेमेंट करना होगा? ये सारे सवाल आपके दिमाग में चलते रहते हैं। अगर हम कहें कि आपके इन सभी सवालों का जवाब बेहद आसानी से एक ऑनलाइन टूल की मदद से मिल सकता है तो आपको हैरानी होगी। लेकिन, हैरान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी इस चिंता को घर ऋण कैलकुलेटर पर छोड़ सकते हैं। तो चलिए आज इस ब्लॉग की मदद से हम इस कैलकुलेटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या काम करता है यह कैलकुलेटर?

घर ऋण कैलकुलेटर एक ऑनलाइन उपकरण है, जिसकी मदद से आप अपने होम लोन ईएमआई की अपेक्षित गणना कर सकते हैं। यह उपयोग करने में काफी सरल लेकिन, शक्तिशाली उपकरण है, जो कि आपको लोन की संभावित ब्याज दर और ऋण की अवधि के आधार पर आपकी मासिक किस्तों के बारे में बताता है। यह एक गणितीय सूत्र का उपयोग करता है और कुछ ही सेकेंड में आपको सटीक परिणाम दे देता है।
EMI की गणना का सूत्रः

EMI=P×R×(1+R)N/[(1+R)N−1]
यहां:
Advertisement

  • ● P = मूल ऋण राशि
  • ● R = मासिक ब्याज दर
  • ● N = ऋण अवधि (महीनों में)

क्यों उपयोगी है घर ऋण कैलकुलेटर?

होम लोन एक लंबे समय की प्रतिबद्धता होती है। यही कारण है कि इसकी वित्तीय योजना बनाना बहुत जरूरी है। ऐसे में घर ऋण कैलकुलेटर आपकी कई तरीकों से मदद करता हैः
1. वित्तीय योजना में मददः यह आपके मासिक वित्तीय प्रतिबद्धता को समझने में मदद करता है। अगर आप एक बार ईएमआई की सही जानकारी ले लेते हैं तो आप अपने मासिक खर्चों और बचत की योजना को बेहतर बना सकते हैं।
2. विभिन्न विकल्पों की तुलनाः एक बार आप किसी वित्तीय संस्था के द्वारा दिए जाने वाले प्रस्ताव के बारे में समझ लेंगे, तो ऐसे में आपके लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों के प्रस्तावों की तुलना करने में आसानी होगी।
3. बजट बनाने में आसानः जब आप अपनी बेसिक ईएमआई का अनुमान लगा लेते हैं तब ऐसे में अपने मासिक बजट को प्रभावी ढंग से व्यवस्थित कर सकते हैं। कैलकुलेटर की मदद से यह जान सकते हैं कि आपकी आय का कितना हिस्सा होम लोन चुकाने में जाएगा।
4. अवधि का निर्धारणः कैलकुलेटर की मदद से आप होम लोन की अनुमानित अवधि के बारे में जान सकते हैं। इसे प्रभावी ढंग से समझ सकते हैं। लंबी अवधि में ईएमआई अधिक होती है और छोटी अवधि में ईएमआई ज्यादा।
5. सटीकता और पारदर्शिताः होम लोन के मामले में मैन्युअली ईएमआई की गणना करना थोड़ा जटिल हो सकता है। जबकि ऑनलाइन कैलकुलेटर की मदद आप लेते हैं तो यह एक त्वरित और सटीक परिणाम देता है।
किस तरह से किया जाता है कैलकुलेटर का उपयोग?
होम लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना काफी सरल है। इसके लिए आपको मुख्य रूप से केवल तीन विवरण यहां देने जरूरी होते हैः

  • 1. ऋण राशिः वह राशि जो आपको बैंक से ऋण के रूप में लेना है।
  • 2. ब्याज दरः बैंक के द्वारा लगाया जाने वाला वार्षिक ब्याज दर।
  • 3. ऋण की अवधिः वह अवधि (महीनों में) जिसमें आपको लोन चुकाना है।
इन विवरणो को आप जैसे ही कैलकुलेटर में दर्ज करते हैं, यह आपकी मासिक ईएमआई की गणना कर के आपको बता देता है। इसके अलवा आप यहां विभिन्न संयोजनों को भी आजमा सकते हैं। जैसे अलग-अलग ऋण की राशि, ब्याज दर या अवधि को डाल कर आप ईएमआई को बदल कर देख सकते हैं।

होम लोन लेना एक बहुत ही बड़ा वित्तीय निर्णय है इसीलिए जरूरी है कि आप लोन लेने से पहले विभिन्न वित्तीय संस्थानों से लोन की तुलना कर लें। ताकि आपको एक बेहतर ऑफर के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और आप उसका लाभ उठा सकें। वहीं, अगर आप होम लोन कैलकुलेटर की मदद से लोन की गणना करते हैं तो आप अपने वित्तीय योजना को सही तरीके से लागू कर सकते हैं।
अस्वीकरण: ऊपर दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से एक भुगतान किए गए विज्ञापन के रूप में प्रस्तुत की गई है। दैनिक ट्रिब्यून द्वारा विज्ञापनदाता द्वारा प्रदान किए गए दावों, प्रस्तावों या जानकारी की सटीकता, वैधता या विश्वसनीयता की जिम्मेदारी नहीं ली जाती है। पाठकों से आग्रह है कि वे किसी भी निर्णय को लेने से पहले स्वतंत्र रूप से शोध करें और उचित सावधानी बरतें, तथा केवल प्रकाशन के तरीके और स्रोत पर निर्भर न रहें।
Advertisement
×