Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में जल संकट के विरोध में भिवानी में सड़कों पर उतरी इनेलो

INLD took to the streets in Bhiwani to protest against the deepening water crisis in Haryana
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा में जल संकट को लेकर शहर में प्रदर्शन करते इनेलो के कार्यकर्ता।- हप्र
Advertisement
भिवानी, 6 मई (हप्र) : पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में दिए गए एक विवादित बयान के बाद हरियाणा में जल संकट को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। इसी के विरोध में मंगलवार को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की भिवानी जिला इकाई सड़कों पर उतर आई तथा जोरदार प्रदर्शन किया।

हरियाणा में जल संकट को लेकर इनेलो सड़क पर

पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा व जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु की अध्यक्षता में इनेलो का प्रदर्शन स्थानीय पुराना बस स्टैंड से हुई, जहां से बड़ी तादात में इनेलो कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचे तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हरियाणा के पानी ना देने के ब्यान व केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप ना करने पर रोष स्वरूप नारेबाजी की तथा केंद्र सरकार के नाम मांगपत्र सौंपते हुए एसवाईएल नहर परियोजना को तत्काल पूरा कर हरियाणा को उसका वैध जल हिस्सा दिलवाए जाने की गुहार लगाई।

Advertisement

इस मौके पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा ने कहा कि पंजाब सरकार एसवाईएल नहर मुद्दे पर अड़ंगा डाल रही है और हरियाणा के हक के पानी से उसे वंचित रखा जा रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व केंद्र सरकार हरियाणा के जल अधिकारों पर डाका डाल रहे है।

हरियाणा में जल संकट विस का विशेष सत्र बुलाने की मांग

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पंजाब की हरकतों का कड़ा जवाब देना चाहिए तथा हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि पंजाब के सीएम द्वारा भाखड़ा डैम में तालाबंदी कर संघीय ढ़ांचे के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए।

इस अवसर पर मा. धर्मपाल ओबरा, कृष्ण मिताथल, अनिल पंघाल, जितेंद्र मिनी गौरीपुर, भूप सिंह, महिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, इंदु परमार, शारदा मिश्रा, जगराम, रण सिंह श्योराण, विजेंद्र दुन, दिलबाग चेयरमैन, अनिल सांगवान, जेपी बुडानिया, अशोक मैनेजर, सुभाष धानक, निशांत ढांडा, सतपाल धत्तरवाल, भूपेंद्र कोच, राजेंद्र डीएसओ, राय सिंह, हरनारायण डीएसपी, दीपक वाल्मीकि, विजेंद्र टांक, अनिल काठपालिया, राजेश पुनिया, रोहताश स्वामी, हरकेश नागर, राजबीर बामला सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरियाणा में जलसंकट का खतरा, प्रदेश के कई जिलों में भूजल काफी नीचे

Advertisement
×