Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Panchang 30 May 2025: विनायक चतुर्थी आज, भगवान गणेश की पूजा से होंगी मनोकामनाएं पूर्ण

चंडीगढ़, 30 मई (वेब डेस्क) Vinayak Chaturthi: आज विनायक चतुर्थी है। विनायक चतुर्थी व्रत भगवान गणेश जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त विधिपूर्वक व्रत रखकर गणपति बाप्पा की पूजा-अर्चना करता है, उसकी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 30 मई (वेब डेस्क)

Vinayak Chaturthi: आज विनायक चतुर्थी है। विनायक चतुर्थी व्रत भगवान गणेश जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त विधिपूर्वक व्रत रखकर गणपति बाप्पा की पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन के समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है।

Advertisement

पंडित अनिल शास्त्री के अनुसार, वैदिक पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 मई को रात 11:19 बजे से हुई थी, जो आज 30 मई को रात 9:23 बजे तक रहेगी। उदयातिथि के अनुसार, विनायक चतुर्थी व्रत आज के दिन ही रखा जा रहा है। इस विशेष अवसर पर भक्तजन भगवान गणेश को दूर्वा, मोदक और सिंदूर अर्पित करते हैं तथा सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। यह दिन विघ्नहर्ता की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

Panchang 30 May 2025: राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठ 09, शक संवत् 1947

विक्रम संवत् 2082

तिथि (हिन्दू) ज्येष्ठ शुक्ला चतुर्थी (रात्रि 09:23 तक), उपरांत पंचमी

दिनांक (अंग्रेजी) 30 मई 2025, शुक्रवार

सौर मास ज्येष्ठ (प्रविष्टे 17)

सूर्य स्थिति उत्तरायण, उत्तर गोल

ऋतु ग्रीष्म

राहुकाल पूर्वाह्न 10:30 से 12:00 तक

नक्षत्र पुनर्वसु (रात्रि 09:29 तक), उपरांत पुष्य

योग गण्ड योग (12:57 बजे तक), उपरांत वृद्धि योग

करण वणिज (10:21 पूर्वाह्न तक), उपरांत बव

विजय मुहूर्त दोपहर 2:37 से 3:32 तक

निशीथ काल रात्रि 11:58 से 12:39 तक

गोधूलि बेला शाम 7:12 से 7:33 तक

चन्द्र राशि परिवर्तन मिथुन (03:43 अपराह्न तक), उपरांत कर्क

डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।

Advertisement
×